नालंदा में सातवें चरण के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, एनडीए गठबंधन की हुई जनसभा, सांसद विधायक रहे मौजूद
रहुई प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार ने रहुई बाजार में अपना चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा लोकसभा सीट पर 1 जून को होने वाले सातवें चरण के मतदान से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। मंगलवार को रहुई प्रखंड में एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार ने रहुई बाजार में अपना चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे 1 जून को कौशलेंद्र कुमार को वोट देकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करें। उन्होंने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने सुशासन स्थापित किया है। उन्होंने छपरा में चुनाव के दौरान हुए हिंसक झड़प को लेकर कहा कि पांचवे चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन पूरी तरह से हताश हो गई है इसीलिए हमारे एनडीए गठबंधन के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने छपरा में हुए गोलीकांड की घटना से इनकार भी किया। उन्होंने कहा कि हमारे ही पार्टी के प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि राजीव प्रताप रूढ़ी की जीत सुनिश्चित है इसीलिए विपक्ष इस बात को लेकर घबरा गई है। उन्होंने उपद्रव के पीछे इंडिया गठबंधन के लोगों का हाथ होने की बात कही।
डीएनबी भारत डेस्क