संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के सी.बी.एस.ई. बोर्ड के बारहवीं का रिजल्ट  पूरे जिले में रहा काबिले तारीफ

 

संत पॉलियन तेघड़ा ने बारहवीं में भी दिखाया जलवा

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

सी.बी.एस.ई. बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा – 2024 में संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के बच्चों ने इस बार पुन: दिया बेहतर परिणाम । बताते चलें कि बारहवीं में कुल 111 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें कुल 5 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया । वहीं 20 बच्चे 85 % से अधिक तो 22 बच्चे 80% से अधिक अंक प्राप्त किया ।  शेष बच्चे अच्छे अंक प्राप्त किए । जिसमें क्रिश कुमार ने श्रेष्ठतम 92.5 % अंक प्राप्त कर न सिर्फ परिवार बल्कि समाज, विद्यालय और अपने जिले का नाम रोशन किया।

विद्यालय के प्रेसिडेंट  लक्ष्मी कुमारी,  निदेशक  सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉक्टर विनय ओझा ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए । वहीं संत पॉल एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव  रामबली सिंह ने सभी परीक्षार्थियो की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुआ कहा कि इन बच्चों के कन्धे पर ही नवराष्ट्र की परिकल्पना है। और यही राष्ट्र निर्माता भी हैं । इन बच्चों में क्रिश कुमार – 92.5 %, किशन कुमार – 92.0 %, प्रियांशु कुमार – 91.3 %, लक्ष्मी सिंह – 91.0 %, स्मिता कुमारी – 90.3 %, वैष्णवी प्रिया – 89.2  %, अंजलि कुमारी – 89.0 %, उज्ज्वल – 88.8 %, आयुष कु झा – 88.5 % , जबकि पलक ने – 88.7 % लाये।

विद्यालय के बेहतर परीक्षा परिणाम की खबर सुनकर आस-पास के बुद्धिजीवियों एवं शिक्षाविदों में हर्ष का माहौल देखा गया एवम्‌ उन्होंने भी विद्यालय के परीक्षा परिणाम को क्षेत्र का गौरव बताया । इस अवसर पर विद्यालय के समन्वयक श्री राम कुमार मिश्रा, वरीय शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रवीण कु प्रवेंद्र, भीम कुमार, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, दीपक कुमार व अभिभावक मौजुद रहे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -