संगीत हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है – अरविंद कुमार

 

डीएनबी भारत डेस्क

मिथिलांचल संगीत विद्यालय बीहट में गुरुवार कोप्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा आयोजित सत्र 2023- 24 में सम्मिलित संगीत विद्या के अलावे नृत्य, वादन एवं चित्रकला के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें करीब डेढ़ सौ से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई ।परीक्षक नटराज विद्यापीठ मोतिहारी के प्राचार्य अरविंद कुमार एवं प्रिया रंजन की देखरेख में परीक्षार्थियों ने सफल पूर्वक प्रायोगिक परीक्षा दिया।

Midlle News Content

जिसमें अनुराधा भारती, पुष्पांजलि ,कशिश ,प्रीति भारती, स्मृति, पल्लवी, काजल, रानी ,रेशमा ,सरिता ,कात्यायनी, पम्मी ,अदिति, फागुनी, आकाशी भारती ,रूप कलावती समेत दर्जनों छात्र छात्राओं की बेहतर प्रस्तुति को परीक्षक ने काफी सराहना करते हुए कहा कि मिथिलांचल संगीत विद्यालय के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं शिक्षकों का अनुभव एवं सक्रियता से बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगीत हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

संगीत एक ऐसी विद्या है जिसे आप कहीं भी किसी भी परिस्थिति में गुण गुणा कर मन के विकार दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसे ईश्वरीय शक्ति प्राप्त है इसके बल पर पर तीनों लोकों के विद्वानों की सभा में भी पुजनीय और विजयी होंगे। वहीं प्राचार्य अशोक कुमार पासवान,संगीत शिक्षक नरेश कुमार ,धर्मवीर कुमार, मनीष कुमार,अंकित कुमार,अरुण कुमार राय, कुमारी रूपाली, निशु समेत अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -