भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गाँव में संदिग्ध अवस्था में मिला एक वृद्ध का शव, ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गाँव मे फर्श पर संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला जिसकी सूचना मिलते ही उक्त शव क़ो देखने के लिए ग्रामीण सहित आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गयी।ग्रामीणों ने बताया की चेरिया गाँव निवासी स्वर्गीय राम किशुन राय के 70 वर्षोय पुत्र रविन्द्र राय उर्फ फुच्चन राय का शव संदिग्ध अवस्था मे अपने ही घर के फर्श पर पड़ा मिला जिसे लगभग छः बजे सुबह मे देखा गया।

मृतक के कान के पास काफी लहूलुहान जख्म था।घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं एस आई देवेंद्र सत्यार्थी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव क़ो अपने कब्जे मे लेकर थाना कांड संख्या 318/24 दर्ज करते हुए पोस्टमोर्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर,मामले की छानबीन मे जुट गए।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गाँव में संदिग्ध अवस्था में मिला एक वृद्ध का शव, ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा 2वही बताया जाता है की उक्त व्यक्ति घर मे अकेला रहता था। मृतक क़ो एक मात्र पुत्री थी जिसकी मौत कुछ दिनों पूर्व अपने ससुराल मे हो गयी थी।इस घटना क़ो लेकर ग्रामीणों मे तरह तरह से चर्चाएं चल रही हैं।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article