डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चेरिया गाँव मे फर्श पर संदिग्ध अवस्था मे पड़ा हुआ एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिला जिसकी सूचना मिलते ही उक्त शव क़ो देखने के लिए ग्रामीण सहित आस पास के लोगो की भीड़ जमा हो गयी।ग्रामीणों ने बताया की चेरिया गाँव निवासी स्वर्गीय राम किशुन राय के 70 वर्षोय पुत्र रविन्द्र राय उर्फ फुच्चन राय का शव संदिग्ध अवस्था मे अपने ही घर के फर्श पर पड़ा मिला जिसे लगभग छः बजे सुबह मे देखा गया।
मृतक के कान के पास काफी लहूलुहान जख्म था।घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं एस आई देवेंद्र सत्यार्थी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव क़ो अपने कब्जे मे लेकर थाना कांड संख्या 318/24 दर्ज करते हुए पोस्टमोर्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर,मामले की छानबीन मे जुट गए।
वही बताया जाता है की उक्त व्यक्ति घर मे अकेला रहता था। मृतक क़ो एक मात्र पुत्री थी जिसकी मौत कुछ दिनों पूर्व अपने ससुराल मे हो गयी थी।इस घटना क़ो लेकर ग्रामीणों मे तरह तरह से चर्चाएं चल रही हैं।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट