सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस
डीएनबी भारत डेस्क
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर अंतर्गत 28 मई को अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया । प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इसके तहत अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। आज कस्तूरबा विद्यालय में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच की गयी और पैडबैंक टीम के द्वारा सेनेटरी पैड एवं मेंस्टॉपेडिया कॉमिक दी गयी।
कार्यशाला में डॉ दिलीप के द्वारा स्वच्छता अभ्यास, पोषण और उन दिनों के दर्द के दौरान व्यायाम को प्रशिक्षण के तौर पर भी शामिल किया गया। उन्होंने युवावस्था से रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) तक की यात्रा को विस्तार से समझाया l कार्यशाला में महिलाओं को स्वयं के अनुभव और ग्रामीण प्रथाओं को भी साझा करने का अवसर मिला। स्वच्छता के विषय में जानकारी देते हुए बी सी एम वकील मोची ने बताया कि अपने मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट्स को बदलने से पहले और बाद में अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं.
इससे व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और बैक्टीरिया के प्रसार को रोकने में मदद मिलती है. उपयोग किए गए मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट्स का सही तरीके से निपटान करें. इन्हें कागज में लपेटकर कूड़ेदान में रख दें. इन्हें शौचालय में न बहाएं क्योंकि इससे ब्लॉकेज हो सकता है और पर्यावरण को नुकसान हो सकता है मौके पर एएनएम मनोरमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, लैब टेक्नीशियन केशव कुमार उपस्थित है.
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट