समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से की मुलाकात, अपने एक्स एकाउंट पर दी जानकारी

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

देश के अंदर अगले महीने लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग होगी। उससे पहले तमाम राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में अब बिहार एनडीए में अब तक सीट नहीं मिलने से परेशान समस्तीपुर सांसद ने बड़ा दांव चला है। समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अब बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है।

दरअसल समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने इस मुलाकात की जानकारी खुद अपने एक्स एकाउंट पर दी है। जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी प्रिंस राज को चिराग की पार्टी से टिकट दिलाने की कोशिश कर सकती है और वो समस्तीपुर से एलजेपीआर के उम्मीदवार हो सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए प्रिंस राज ने लिखा कि “भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये”।

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से की मुलाकात, अपने एक्स एकाउंट पर दी जानकारी 2वहीं उनकी इस मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि प्रिंस राज इस कोशिश में लगे हैं कि बीजेपी के जरिए उनके बड़े भाई चिराग मान जाएं और उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देने के लिए तैयार हो जाएं। हालांकि चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे। ऐसे में अब देखना जरूरी हो गया है कि क्या तावड़े आगे चिराग से प्रिंस को लेकर बातचीत करेंगे। उधर आरएलजेपी को एक भी टिकट नहीं मिलने नाराज पशुपति पारस का कोई पता नहीं है कि वो आगे क्या करने वाले हैं, महागठबंधन से भी कोई बात होती नहीं दिख रही है, ऐसे में प्रिंस राज अपने चाचा पारस की लाईन से हट कर बीजेपी से लगातार संपर्क में हैं, ताकि उनका राजनीतिक भविष्य पार लग सके।

समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से की मुलाकात, अपने एक्स एकाउंट पर दी जानकारी 3आपको याद होगा कि बीजेपी द्वारा पांचों टिकट एलजेपीआर को दिए जाने के दो दिन पहले ही प्रिंस ने पोस्ट कर कहा था कि ‘हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है’. इसके बाद टिकट नहीं मिलने पर जब पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नारजगी जताई तो उसमें भी प्रिंस राज मौजूद नहीं थे।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article