समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर युवक को बुरी तरह से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का वीडियो सामनें आया है। मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की गई है। उसकी पिटाई के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार सिंघिया थाना क्षेत्र के दूधपूरा गाछी में युवक की पिटाई की गई है। पीड़ित युवक सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल गांव का सिद्धार्थ कुमार उर्फ गिल्टा है। घटना को लेकर बताया गया है कि सोनू कुमार नामक युवक का मोबाइल गायब हो गया था।

Midlle News Content

सीमावर्ती अगरौल गांव के सिद्धार्थ कुमार का पहले से सोनू के घर पर आना-जाना था। उस पर इन लोगों ने शक जाहिर किया। अगरौल पहुंचकर सिद्धार्थ को लोगों ने पकड़ लिया। पेड़ से बांध कर इसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इधर सोनू को शक था कि सिद्धार्थ ने ही उसकी मोबाइल की चोरी की है। वहीं पीड़ित सिद्धार्थ का कहना है कि उसने मोबाइल की चोरी नहीं की है। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने सिद्धार्थ को वहां से छुड़ा कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

उधर वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में सिंघिया थाने की पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं दो आरोपी को गिरफ्तारी कर जेल भी भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान सोनू और मो. गुलाब के रूप में की गई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -