पांच साल पुर्व निर्मित ईंट सोलिंग सड़क को दंवगो ने उखाड़ कर फेंका,पुलिस कर रही है मामले की जांच
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पंचायत के बरैयपुरा गांव स्थित वार्ड संख्या 4 में दवंगो द्वारा सड़क का ईंट सोलिंग उखाड़ने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है, आक्रोशित ग्रामीणो ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर गांव के दवंग दिनेश चौरसिया, आदेश चौरसिया,प्रवीण चौरसिया,अरुण चौरसिया के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि ग्रामीण की मांग पर सरकार के द्वारा आम लोगों की समस्या को देखते हुए विगत पांच वर्ष पुर्व लाखों रुपये खर्च कर मिट्टी भराई,ईंट सोलिंग कर सड़क का निर्माण किया गया। सड़क निर्माण होने से आम लोगों को एक जगह से दुसरे जगह जाने आने में सुविधा हो रहा था।
लेकिन गांव के ही दंवगो द्वारा सड़क का ईंट सोलिंग उखाड़ कर फेंक दिया गया। जिससे आम लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। जब ग्रामीणो द्वारा सड़क का ईंट सोलिंग उखाड़ने का विरोध किया गया तो उक्त दंवगो द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया।
मामले को लेकर वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क उखाड़ने को लेकर ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है,मामले की जांच की जा रही है जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कानुनी कार्यवाही की जाएगी।
बेगूसराय वीरपुर से गोपल्लव झा की रिपोर्ट