पीएम ने 71 हजार युवाओं को दी नियुक्ति पत्र, पटना में पशुपति पारस ने बांटी नियुक्ति पत्र

रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशभर के 71 हजार से अधिक युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के 392 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में दें अपना अमूल्य योगदान - केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

0

 

रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देशभर के 71 हजार से अधिक युवाओं को प्रदान किया नियुक्ति पत्र। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के 392 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में दें अपना अमूल्य योगदान – केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

 

डीएनबी भारत डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज रोजगार मेले के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए देशभर के 45 स्थानों पर 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत आज पटना में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री  पशुपति कुमार पारस ने केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से नियुक्ति पत्र पाने वाले 392 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

Midlle News Content

पटना में सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा संचालित इस रोजगार मेले के दौरान मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार मेला का उददेश्य है कि हर घर को रोजगार मिले और हर घर का चुल्हा जले, यही प्रधानमंत्री की सोच है। उन्होनें कहा कि आजादी के 75 साल पूरा होने पर जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, अगले एक साल में मिशन मोड में 10 लाख नियुक्ति का प्रधानमंत्री द्वारा लिय़ा गया निर्णय ऐतिहासिक है, खासकर युवाओं के लिए हितकारी है। इस निर्णय से युवाओं में आशा और उत्साह का संचार हो रहा है। 10 लाख नियुक्ति के लक्ष्य को पूरा करने का लिए हर माह लगभग 75 हजार युवाओं की नियुक्ति का यह क्रम अगले एक साल तक चलेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती पर मुझे रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र वितरण की जो जिम्मेदारी मिली उसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता हूं। पारस ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा भाव से आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से मैं अपिल करता हूँ कि वे प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में विभिन्न जनकल्याण योजनाएँ चलायी जा रही है जिससे देश के हर तबके के लोगों को सीधा लाभ पहुँच रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हरेक क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क इत्यादि में काफी सुधार दिख रहा है जो माननीय प्रधानमंत्री के राष्ट्र कल्याण योजनाओं के तहत संभव हो पाया है।

केंद्रीय मंत्री ने मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय, केनरा बैंक, एनवीएस, आईटीबीपी , सीआईएसफ, ईएसआईसी, रेलवे, सीजीडब्ल्यूबी, युको बैंक, एसएसएफ, एआर एंड एसएसबी, एसएसबी, एनबीसीसी, एम्स पटना, पीएनबी, इंडियन बैंक, युनियन बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के लिए नियुक्ति पत्र पाने वाले कुल 392 युवा शामिल थे।

पटना में आयोजित रोजगार मेला के दौरान एसएसबी के महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद, पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जे के पी सिंह, पीआईबी पटना के अपर महानिदेशक एस के मालविय, इंटेलिजेंस ब्यूरो के संयुक्त निदेशक मनमीत सिंह नारंग, एम्स पटना के निदेशक प्रो डॉ गोपाल कृष्ण पाल, सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक रविन्द्र भगत सहित केंद्रीय विभागों कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -