धनबाद मंडल के टनकुप्पा स्टेशन पर मालगाड़ी के 03 डब्बे हुए बेपटरी, परिचालन बाधित

DNB Bharat

कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित तो कई ट्रेनें की गई रद्द, यात्रा करने से पहले ट्रेन स्टेट्स अवश्य चेक कर लें।

डीएनबी भारत डेस्क 

धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार27 दिसंबर की सुबह 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/एबी अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 डब्बे बेपटरी होने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच चूका है।

इस दुर्घटना के कारण 26/27 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है- 

1. 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 27.12.2022 को भाया चन्द्र पुरा- कतरासगढ़- धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा- किउल- दिनकर ग्राम सिमरिया होकर चलेगी
2. 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.12.2022 को भाया चन्द्रपुरा- कतरासगढ़- धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा- पटना- पं दिन दयाल उपाध्याय जं होकर चलेगी।

 मार्ग परिवर्तन-

अपने प्रारंभिक स्टेशन से 26 दिसंबर को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग परिवर्तिन वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर किया गया है।

1. 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस
2. 12311 हावड़ा- कालका मेल
3. 12938 हावड़ा-गांधीधाम एक्सप्रेस
4. 12825 रांची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
5. 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
6. 12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस
7. 12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस

रद्द ट्रेनें –

अपने प्रारंभिक स्टेशन से 27.12.2022 को प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है-

1. 13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी
2. 13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस

यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
1. कोडरमा स्टेशन-9262695207
2. नेसुचबो गोमो – 9471191511
3. धनबाद-8102928627
4. गया – 9771427494
5. डी डी यू – 7388898100

TAGGED:
Share This Article