डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट पर नहाने के दौरान फेसबुक रिल्स बनाने में हुई बड़ी दुर्घटना में डुबे 6 लोग, घटनाक्रम के उपरांत स्थानीय लोगों की मदद से 2 लोग, जिसमें कुल्हाड़िया निवासी स्व सुबोध साव का पुत्र श्याम कुमार और स्व सुबोध साव की साले की बेटी व मुंगेर जमालपुर निवासी छोटी कुमारी उर्फ साक्षी कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।
जिसे स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया जहां मौजुद चिकित्सक डॉ राजीव रंजन द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने को लेकर दोनों को सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया है। इतना ही नहीं उक्त घटनाक्रम में 4 अन्य लोग के लापता की सुचना मिल रही है।
जहां कुल्हड़िया गांव निवासी राकेश कुमार के 18 वर्षिय पुत्र आदित्य कुमार, स्व सुबोध साव के पुत्र निखिल साव, भरसो गांव निवासी अरविंद चौधरी के 16 वर्षिय पुत्र राजन कुमार और मुकेश चौधरी के 15 वर्षिय शुभम कुमार उपरोक्त चारों लापता बताए जा रहे हैं। वही इधर घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता सीओ मोना गुप्ता, परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी घटना-स्थल पर पहुंच लगातार कैंप किया जा रहा है।
पुछताछ में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों व स्थानीय लोग पुर्व मुखिया राकेश कुमार रंजन, गौतम राय, सौरभ यादव, रोबिन कुमार, सियादतपुर अगुवानी पंचायत के तत्कालीन मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार, फोल्टेन चौधरी आदि ने कहा कि घटनाक्रम का शिकार हुए लोगों द्वारा घंटों समय तक स्नान कर फेसबुक रिल्स बना रहे थे, जिनके दौरान हीं अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाने और एक दूसरे को बीच बचाव में घटना घटित हुई है। बहरहाल खबर संकलन तक घटनाक्रम में लापता बताए जा रहे सभी लोगों की एसडीआरएफ टीम द्वारा खोजबीन जारी थी।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट