डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के जगदर में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर पुजा आयोजन समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से हरीजन उच्च विद्यालय जगदर में लगभग 35 फ़ीट के बनाए गए रावण के पुतले को कृत्रिम पटाकों के सहयोग से बध किया।
इस अवसर पर बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार समेत दर्जनों सशस्त्र बल, चौकीदार,ग्राम रक्षा दल के सदस्य सहीत आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्नि शमन गारी, एम्बुलेंस आदि की भारी भरकम व्यवस्था किया गया था। रावण बध कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं में सेकरों लोग कह रहे थे।
लोगों को सिख लेना चाहिए कि एक अनैतिक कार्य ने रावण जैसे ज्ञानी के प्रतापी राजा का विनाश हो गया।आज हमारे समाज में ढेरों रावण हैं।जो दुसरों के बहु बेटियों को ग़लत तरीके से प्रलोभन देकर अनैतिक कार्य तो करते हीं हैं इसके बाद उसकी हत्या भी कर देते हैं।
इस अवसर पर लोगों को शपथ लेना चाहिए था कि समाज को दुशित करने वाले असमाजिक तत्वों का पुरजोर विरोध करना चाहिए। मौके पर हजारों ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट