वीरपुर के जगदर में दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क
थाना क्षेत्र के जगदर में आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर पुजा आयोजन समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के सहयोग से हरीजन उच्च विद्यालय जगदर में लगभग 35 फ़ीट के बनाए गए रावण के पुतले को कृत्रिम पटाकों के सहयोग से बध किया।

वीरपुर के जगदर में दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2 इस अवसर पर बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार समेत दर्जनों सशस्त्र बल, चौकीदार,ग्राम रक्षा दल के सदस्य सहीत आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्नि शमन गारी, एम्बुलेंस आदि की भारी भरकम व्यवस्था किया गया था। रावण बध कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं में सेकरों लोग कह रहे थे।

वीरपुर के जगदर में दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन 3लोगों को सिख लेना चाहिए कि एक अनैतिक कार्य ने रावण जैसे ज्ञानी के प्रतापी राजा का विनाश हो गया।आज हमारे समाज में ढेरों रावण हैं।जो दुसरों के बहु बेटियों को ग़लत तरीके से प्रलोभन देकर अनैतिक कार्य तो करते हीं हैं इसके बाद उसकी हत्या भी कर देते हैं।

वीरपुर के जगदर में दुर्गा पूजा के अवसर पर रावण दहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन 4इस अवसर पर लोगों को शपथ लेना चाहिए था कि समाज को दुशित करने वाले असमाजिक तत्वों का पुरजोर विरोध करना चाहिए। मौके पर हजारों ग्रामीण मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

 

Share This Article