रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के मारपीट में गर्भवती महिला समेत आठ लोग जख्मी

बरियारपुर पश्चमी वार्ड संख्या 2 सदर बाजार मोहल्ले में रास्ता विवाद को लेकर घटी घटना 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चमी वार्ड 2 के सदर बाजार मुहल्ला में सोमवार की दोपहर रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई । मारपीट की घटना में एक गर्भवती महिला समेत कुल आठ लोग जख्मी हो गए।

सभी जख्मियों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में किया गया। वही डॉक्टर ने प्राथिमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से जख्मी महिला लक्ष्मी देवी निर्मला देवी गुड़िया कुमारी, मुकेश शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, विवेक शर्मा, रोहित शर्मा तथा राहूल कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है। जिसमे गर्भवती लक्ष्मी देवी के गर्भ में पल रहे बच्चे के नुकशान होने की शंका चिकित्सको ने जताई है।

Midlle News Content

घटना के बावत उभय पक्ष के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध हत्या के नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना से लिखित शिकायत दर्ज कराया है। घटना के बावत जख्मी बरियारपुर पश्चमी निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र महेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि सड़क से हमारे घर तक पगडण्डी रास्ता है। जो राम प्रकाश शर्मा का निजी भूमि है वर्षो से इसी रास्ता होकर हम और हमारे मुहल्ले के लोग आते जाते रहे हैं। उक्त रास्ता को राम प्रकाश शर्मा टाटी फरकी लगाकर अवरुद्ध कर रहा था। ऐसा करने से हमने मना किया।

इसी बात से आक्रोशित होकर हमारे पड़ोसी राम प्रकाश शर्मा तथा उनकी पत्नी झुना देवी , चंदन शर्मा , राहूल शर्मा , विवेक शर्मा , रोहित शर्मा , गुड़िया कुमारी सभी एकमत होकर इट पत्थर व लाठी डंडे से हमारे से हत्या के नियत से मारपीट करने लगा। मुझको बचाने पहुंचे हमारी पत्नी लक्ष्मी देवी, भाभी निर्मला देवी, भाई मुकेश शर्मा एवं अरविंद शर्मा को मारपीट कर जख्मी कर दिया और मेरे बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए पांच हजार नगद रुपये तथा घर का सारा सामान लूटपाट लिया।

जबकि दूसरे पक्ष से राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पगडंडी रास्ता मेरे जमीन होकर जाता है । उस रास्ता को अपने घर के मेरा पड़ोसी स्व.हरदेव शर्मा की पत्नी रेखा देवी ने टाटी लगाकर अवरुद्ध कर दिया। तब हमने भी अपने घर के सामने उस पगडंडी रास्ता को बंद कर रहा था तभी पड़ोसी मुकेश शर्मा हमारे साथ लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा। तभी हल्ला सुनकर मुझको बचने पहुंचे मेरा पुत्र रोहित शर्मा, विवेक शर्मा, राहूल शर्मा व पुत्री गुड़िया कुमारी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। जिसकी चिकित्सा सदर अस्पताल में चल रहा है।

थानाध्यक्ष सुदिन राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकेश शर्मा एवं राम प्रकाश शर्मा द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध मारपीट एवं लूटपाट का लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत अग्रेतर कारवाई किया जाएगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -