राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर राशन दुकानों पर 500 से अधिक लोगों ने कराया अपना पंजीयन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड के राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर दो मार्च से शुरू हुए अभियान के तहत बीहट वार्ड-24 स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता  सरोज कुमार के दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रही।आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर काॅमन सर्विस सेंटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सुबह से ही लैपटाॅप व बायोमीट्रिक यंत्र लेकर शिविर लगा दिया गया।

Midlle News Content

वहीं रेखा देवी,आशा देवी आदि लाभार्थियों ने बताया कि वे कई बार कंप्यूटर दुकान वाले के पास गयी थी कि उनका और उधके घर वालों के भी आयुष्मान कार्ड बना दे लेकिन हर बार यही जवाब मिलता था कि आपका नाम नहीं है। नाम नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाता था। ऐसे में सोमवार की सुबह से ही राशन कार्ड के आधार पर डीलर के दुकान पर ही आयुष्मान कार्ड बन जाएगा।

इतना ही नहीं जिसका जिसका भी नाम राशन कार्ड में है उनका केवाईसी होगा उसके आधार पर आयुष्मान कार्ड बन जायेगा।ऐसा ही कुछ अजय सुड्डु,समीर कुमार,गोलू कुमार,सुजीत कुमार का कहना था।इस संबंध में ऑपरेटर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि विगत दो दिनों में पांच सौ आयुष्मान कार्ड की इंट्री किया जा चुका है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -