पीओके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, कहा ‘पीओके भारत का हिस्सा…’
डीएनबी भारत डेस्क
पाकिस्तान में राजनीतिक दलों का मुख्य चुनावी मुद्दा हमेशा ही कश्मीर रहा है अब पाक अधिकृत कश्मीर भारत में भी एक मुद्दा बनता जा रहा है। तभी तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीओके पर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके हमेशा भारत का हिस्सा था और अभी भी भारत का हिस्सा है। गैरकानूनी कब्जा करने से पीओके पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बन जायेगा। उन्होंने कहा कि पीओके को लेकर भारतीय संसद में भी प्रस्ताव पास हो चुका है।
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान ने पीओके पर अवैध कब्जा तो कर ही रखा है साथ ही पाकिस्तान की सरकार पीओके के लोगों पर जुल्म और अत्याचार भी हद से ज्यादा कर रही है। उन्होंने कहा कि पीओके के निवासी जब भारतीयों को सुख और चैन से रहते देखते हैं तो वे भी चाहते हैं कि वे भी भारत का हिस्सा बनें। विदित हो कि राजनाथ सिंह जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं पर जम कर हमला बोला।