राजद कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर स्मार्ट मीटर के विरोध में दिया धरना
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राजद ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया।इससे पूर्व राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्य्क्ष मो.अफरोज आलम के निवास स्थान से ढोल नगाड़ों के साथ मोदी व नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धरना पर बैठ गए।
वक्ताओं ने कहा स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को ठगने की योजना है।इससे आम जन परेशान ही होंगे,और लाभ कुछ ही नही मिलेगा। मौके पर राजद नेता सह जिला महामंत्री अर्जुन यादव,सूरज यादव,विपिन कुमार पासवान,सुल्ताना बेगम,अभिनव गुप्ता,रामकृपाल महतो,रामप्रताप महतो,प्रमोद महतो सहित सेकरों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट