राष्ट्रीय जनता दल बछवाड़ा कार्यकर्ताओ की बैठक, प्रखंड कमिटी का किया गया गठन
पंचायत में सभी बुथो पर बूथ कमिटी एवं पंचायतो में राजद 19 सदस्यी पंचायत कमिटी बनाया जायगा।
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड राजद कार्यकर्ताओ की बैठक सोमवार को आर्मी हेल्थ क्लब नारेपुर के परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किया । बैठक के दौरान संगठन मजबूती प्रदान करने का निर्णय लेने के साथ ही सर्वसम्मति से राजद के 25 सदस्यी प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन किया गया।
इसमे कोषाध्यक्ष उदय कान्त चौधरी,प्रवक्ता,प्रधान महासचिव पद पर मो अख्तर,उपाध्यक्ष युगेश्वर शर्मा,जीबू सिंह,आनंद कुंवर,महासचिव उमेश प्रसाद यादव,रामराजी महतो,उदय कुमार राय,रमेश राम को बनाया गया। सचिव पद पर रमेश पासवान,रमाकांत राय,देवेन्द्र चौधरी,अशोक यादव,सुशील राय,अरविन्द कुमार राय के साथ ही नौ सदस्यी प्रखंड कार्यकारणी बनाया गया। साथ ही बैठक के दौरान सभी अठारह पंचायतो में पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कमिटी के सदस्यों को पार्टी का गमछा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में सभी बुथो पर बूथ कमिटी एवं पंचायतो में राजद 19 सदस्यी पंचायत कमिटी बनाया जायगा। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार करके आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को संगठन एवं कार्यकर्ता के बल पर हराया जायगा। वही बैठक के दौरान युवा राजद प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मजबूती बूथ कमेटी बनाने के बाद मिलेगी और इससे हम लोग 2024 और 25 में भाजपा को फतह करने का काम करेंगे ।
मौके पर प्रदेश अतिपिछडा महासचिव विष्णुदेव सहनी,जिला सचिव अरुण यादव,जिला महिला प्रधान सचिव फुल कुमारी,महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुशीला देवी,पूर्व विधान सभा डेलिगेट बछवाड़ा धमेंद्र राय,युवा जिला महासचिव बलराम निषाद,प्रवक्ता प्रशांत कुमार दीपक,वसी आलम,युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता,राम उदित यादव,विधा सागर ब्रह्मचारी,उपेन्द्र यादव समेत दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे युवा राजद प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के मजबूती बूथ कमेटी बनाने के बाद मिलेगी और इससे हम लोग 2024 और 25 फतह करने का काम करेंगे ।
बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट