आरएडी मुंगेर ने किया सीएचसी बरौनी का औचक निरीक्षण, 8 आयुष चिकित्सक पाए गए अनुपस्थित, व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर प्रभारी को दिया निर्देश

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में डॉ वीरेंद्र कुमार आरएडी स्वास्थ्य मुंगेर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। जहां पाया कि वार्ड में भर्ती डायरिया वो मेटिंग के पैसेंट अंजलि कुमारी सहित अन्य का गहन चिकित्सा स्वंय किया तथा फ्लूड एवं इंजेक्शन देने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने एएनसी जांच कक्ष, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष का निरीक्षण किया।

Midlle News Content

वहीं इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। जिसमें मुख्यतः 8 आयुष चिकित्सक को अनुपस्थित पाया। अनुपस्थित रहने वालों में डा पूजा, डा संगीता चतुर्वेदी, डा मोनिका, डा सुनीता सिंह, डा अभिजीत सावन, डा अजय कुमार, डा प्रमोद कुमार, डा अश्विनी कुमार शामिल हैं। वहीं मौके पर पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा से अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं से संदर्भित जानकारी प्राप्त किया।

जिसमें व्यवस्था को मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने बताया कि वह दो दिन के सीएल में हैं। तथा डा स्निग्धा कुमारी द्वारा भी सीएल का आवेदन दिया गया है। मौके पर डा कविता कुमारी, प्रधान लिपिक आर ए डी स्वास्थ्य मुंगेर प्रमंडल ज्ञानशंकर पासवान, जीएनएम विभा भारती, एएनएम मणि कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर भुषण कुमार, स्वास्थ्य कर्मी धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -