भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन पर घोषित की जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 12 ओवर में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए

0

बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 12 ओवर में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन पर घोषित की। इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक 12 ओवर में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे। नजमुल हुसैन शांतो 42 गेंद में 25 और जाकिर हुसैन 30 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद थे। बांग्लादेश को जीत के लिए अभी 471 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को 10 विकेट चटकाने हैं।
इससे पहले तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 8 विकेट पर 133 रन से खेलना शुरू किया। 2 विकेट 17 रन जोड़कर 150 पर ऑलआउट हुई। बांग्लादेश फॉलोऑन नहीं बचा पाया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में अभी दो दिन का खेल शेष है। ऐसे में नतीजा किसी भी करवट बैठ सकता है। भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा 102 लगभग 4 साल बाद शतक बनाया और विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 73 गेंद पर 75 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक बनाने में सफल रहे। शुभमन गिल ने 110 रन की पारी खेली।

सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -