सरस्वती पूजा को लेकर मनरेगा भवन भगवानपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित, पूजा से लेकर विसर्जन तक डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध – थानाध्यक्ष

DNB BHARAT DESK

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना अन्तर्गत सरस्वती पूजा को लेकर मनरेगा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा की सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने की अपील की और कहा पूजा व विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है पूर्व वर्ष में 60 पूजा समिति द्वारा लाइसेंस लिया गया था।

  उन्होंने  ने कहा आप सभी  हमको सहयोग करें मै आप लोगो के साथ हूं सिर्फ आप लोगो से एक बिनती रहेगा आप लोग गलत लोगो को ना मदद करे ना गलत लोगो के लिए हमसे सहयोग मांगे अब क्षेत्र में गलत लोगों  और शराब कारोबारी एवं पिय्यकर की खैर नहीं है उक्त मौके पर समाजसेवी सह संजात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा हम लोग आपके साथ है इस प्रखंड की जनता आपके साथ है।

सरस्वती पूजा को लेकर मनरेगा भवन भगवानपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित, पूजा से लेकर विसर्जन तक डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध – थानाध्यक्ष 2वही मत्स्य जीवी सहयोग समिति भगवानपुर के अध्यक्ष बनारसी साहनी ने कहा मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव में उक्त अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता हैं आप लोगो का सहयोग सब दिन मिलता रहता है और मिलता रहेगा वही थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगो से कहा आप लोगो का साथ मिला तो क्षेत्र के  लोगो को किसी प्रकार का परेशानी नहीं होगा ।

सरस्वती पूजा को लेकर मनरेगा भवन भगवानपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित, पूजा से लेकर विसर्जन तक डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध – थानाध्यक्ष 3उक्त मौके पर अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सी पी आई नेता अशोक राय राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा  रंजन कुमार सुधाकर कुमार रामबदन पासवान   सुरेंद्र कुमार ,सरपंच सागर साहनी सिकंदर महतो निर्माण यादव अनमोल कुमार अरविंद चौधरी नंदन कुमार विनोद झा दिनेश झा आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article