डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना अन्तर्गत सरस्वती पूजा को लेकर मनरेगा भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा की सरस्वती पूजा शांति पूर्वक मनाने की अपील की और कहा पूजा व विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है पूर्व वर्ष में 60 पूजा समिति द्वारा लाइसेंस लिया गया था।
उन्होंने ने कहा आप सभी हमको सहयोग करें मै आप लोगो के साथ हूं सिर्फ आप लोगो से एक बिनती रहेगा आप लोग गलत लोगो को ना मदद करे ना गलत लोगो के लिए हमसे सहयोग मांगे अब क्षेत्र में गलत लोगों और शराब कारोबारी एवं पिय्यकर की खैर नहीं है उक्त मौके पर समाजसेवी सह संजात पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा हम लोग आपके साथ है इस प्रखंड की जनता आपके साथ है।
वही मत्स्य जीवी सहयोग समिति भगवानपुर के अध्यक्ष बनारसी साहनी ने कहा मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव में उक्त अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता हैं आप लोगो का सहयोग सब दिन मिलता रहता है और मिलता रहेगा वही थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगो से कहा आप लोगो का साथ मिला तो क्षेत्र के लोगो को किसी प्रकार का परेशानी नहीं होगा ।
उक्त मौके पर अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सी पी आई नेता अशोक राय राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा रंजन कुमार सुधाकर कुमार रामबदन पासवान सुरेंद्र कुमार ,सरपंच सागर साहनी सिकंदर महतो निर्माण यादव अनमोल कुमार अरविंद चौधरी नंदन कुमार विनोद झा दिनेश झा आदि उपस्थित थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट