समस्तीपुर: पूजा पंडाल के सामने चार बदमाशों ने की फायरिंग, मेला में कुछ देर के लिए मची भगदड़, घटना स्थल से एक खोखा बरामद

DNB BHARAT DESK

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH 28 पर ढेपुरा गांव पूजा पंडाल की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के NH 28 पर ढेपुरा गांव के पास देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडाल के सामने फायरिंग की। घटना में किसी के हताहत होने की खबर सूचना नही है। हालांकि फायरिंग किये जाने के बाद मेला में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। इस बीच घटना की सूचना पर दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा मौके पर पहुचे। उन्होंने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है।

समस्तीपुर: पूजा पंडाल के सामने चार बदमाशों ने की फायरिंग, मेला में कुछ देर के लिए मची भगदड़, घटना स्थल से एक खोखा बरामद 2उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुच गयी थी। गोली चलाने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि 2 बाइक सवार 4 बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग करने वाले बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया कि देर रात अचानक पूजा पंडाल के सामने दो बाइक से आये युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी ।

समस्तीपुर: पूजा पंडाल के सामने चार बदमाशों ने की फायरिंग, मेला में कुछ देर के लिए मची भगदड़, घटना स्थल से एक खोखा बरामद 3इस कारण पूजा पंडाल में माता का दर्शन करने पहुचे लोगो के बीच दहशत का माहौल हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे । हालांकि इसी दौरान बदमाश फायरिंग करता हुआ बेगूसराय की ओर फरार हो गया। पूजा समिति के सदस्य तिरलोकी नाथ ने बताया कि एक अपाचे व दूसरा बुलेट पर दो-दो बदमाश बैठ कर आये थे। डीएसपी ने इस मामले में जानकारी दी कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बदमाश जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article