बरौनी रिफाइनरी में प्रेस वार्ता आयोजित, सामाजिक और व्यवसायिक प्रगति रिपोर्ट…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी रिफाइनरी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने जिला संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) डॉ प्रशांत राउत, और अन्य महाप्रबंधक की उपस्थिति में दीप जला कर उद्घाटन किया। प्रेस वार्ता के स्वागत संबोधन के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरुण कुमार बिसई ने कारपोरेशन की सकारात्मक छवि को आम जनता तक पहुंचाने में स्थानीय मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा) देवराज अर्श ने बरौनी रिफाइनरी के प्रदर्शन पर प्रस्तुती दी जिसमें तकनीकी माइल्स, टोन, वित्तीय हाइलाइट्स, विस्तार परियोजना और सामुदायिक विकास पहल शामिल था।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने कहा कि सतत विकास की दिशा में इंडियन आयल के नेट जेरो 2046 लक्ष्य की ओर सार्थक कदम बढ़ा रही है। इसके लिए बरौनी रिफाइनरी सभी पर्यावरणीय मानकों का अनुपालन कर रही है। ग्रीन बेल्ट और बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मुंगेर में 1.65 लाख पेड़ लगाये जा रहे हैं जबकि बेगूसराय में 25000 पेड़ लगाये जा रहे हैं। इसके अलावा रिफाइनरी में नेचुरल गैस के उपयोग, सोलर उर्जा, वर्ष जल संचयन, ग्रिड पॉवर इत्यादि पर भी काम किया जा रहा है।

इंडजेट यूनिट की कमीशनिंग के बारे में उन्होंने बताया कि बरौनी रिफाइनरी में इंडजेट यूनिट को जुलाई महीने में कमीशन किया गया था। इस वर्ष 11 नवंबर को इंडियन आयल के अध्यक्ष ने इंडजेट यूनिट से उत्पादित एटीएफ के पहले बैच को रिफाइनरी से बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल तक डिस्पैच का उद्घाटन किया। इंडजेट यूनिट मेक in इंडिया पहल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में इंडियन आयल के योगदान में एक मील का पत्थर है। इससे बरौनी रिफाइनरी बिहार और नेपाल में एटीएफ की मांग को पूरा करेगी। बरौनी रिफाइनरी परियोजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी के क्षितिज को पूरी तरह से बदलने वाली बीआर-9 विस्तारीकरण परियोजना गतिशीलता से आगे बढ़ रही है। 220 केवी ग्रिड पॉवर और नेचुरल गैस परियोजना पर भी कार्य प्रगति पर है। इस दौरान उन्होंने बरौनी रिफाइनरी द्वारा किये जा रहे विकास गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि बरौनी रिफाइनरी में एक पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जिससे प्रतिदिन 1500 सिलिंडर भरे जा सकेंगे। सदर अस्पताल बेगूसराय को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित 3 एम्बुलेंस प्रदान किया गया। इन तीन एम्बुलेंस को 3 साल के लिए अनुबंध पर लिया गया है, जिस पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा कुल 1.81 करोड़ रूपये खर्च होंगे।

बरौनी रिफाइनरी में प्रेस वार्ता आयोजित, सामाजिक और व्यवसायिक प्रगति रिपोर्ट... 2सदर अस्पताल बेगूसराय में 50 बेड के बच्चों के अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जायेगा। बच्चों के अस्पताल का उद्घाटन होने से यहाँ के बच्चों का बेहतर इलाज हो सकेगा। सदर अस्पताल बेगूसराय में सभी उपकरणों से लैस छः बेड के बर्न वार्ड के निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा टेंडर कर दिया गया है। जल्द ही इसका भी कार्य शुरू हो जायेगा। जुबली पेट्रोल पंप से लेकर हर हर महादेव चौक तक एक ग्रीन कॉरिडोर विथ वाल्किंग ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। रिफाइनरी से बीएमपी तक के सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की भी योजना है। जिला प्रशासन के सहयोग से बिजली के खंभों को हटा कर एक लाइन में किया जा रहा है जिसके पश्चात् स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा।

हर हर महादेव चौक से रिफाइनरी टाउनशिप बाउंड्री वाल से सटी पिपरा इटवा सड़क जो क्षतिग्रस्त थी उसका निर्माण किया गया। रिफाइनरी से बिहट चांदनी चौक के बिच आरसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है। बेगूसराय के मेधावी बच्चों हेतु बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना के अंतर्गत 95 छात्रों का चयन किया जा चुका है, इन्हें जल्द ही छात्रवृति प्रदान की जाएगी। बेगूसराय के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इन्हें अगले महीने उपकरण प्रदान किये जायेंगे। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी राष्ट्र के गौरव हैं, बरौनी रिफाइनरी ने उनकी जन्मस्थान के पुनरुद्धार के के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई है, इसके तहत उनकी आदमकद प्रतिमा उनके पैतृक निवास पर स्थापित की जाएगी साथ ही अन्य कार्यों को भी चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article