लखीसराय में 29 को है सीएम का समाधान यात्रा, तैयारी में जुटे हैं जदयू कार्यकर्ता
29 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लखीसराय में समाधान यात्रा को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही तैयारी - रामानन्द मण्डल
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य के विभिन्न जिलों के भांति लखीसराय जिले में भी 29 जनवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर जबरदस्त चल रही है। समाधान यात्रा ऐतिहासिक हो इसके लिए जदयू कार्यकर्ता तैयारी के लिए दिन- रात एक किए हुए हैं। उक्त बातें मकर संक्रांति के अवसर पर लखीसराय जिला जनता जनता दल यू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एक ख़ास बातचीत में कही।
जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के अवसर पर लखीसराय को कई सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पार्टी स्तर पर बड़ी तैयारी की जा रही है। जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार लखीसराय का आवाम बेसब्री से कर रही है और उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में ही की हुआ है।
लखीसराय से सरफराज आलम