बछवाड़ा में आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी से लाखों रूपए लेकर प्रेमी के संग 6 बच्चे की माँ हुई फरार, पति समेत बच्चे लगा रहे न्याय की गुहार

आवेदन में कहा है कि विगत पंन्द्रह वर्ष पहले मेरी शादी बेगूसराय जिले के वाजिदपुर गांव निवासी जीवछ पासवान की पुत्री कंचन देवी के साथ हुई थी।जिसके बाद मेरी पत्नी ने प्रीति कुमारी,प्रतिमा कुमारी,सोनाली कुमारी,खुशी कुमारी,रितिक कुमार व हरिदर्शन कुमार को जन्म दिया।विगत दो वर्षों में मेरी पत्नी हमारे जानकारी के बिना आधा दर्जन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी से लगभग दो लाख छप्पन हजार रूपये लेकर दादुपुर पंचायत के रानीटोल भगवानपुर गांव निवासी शामहो यादव का पुत्र राहुल यादव के साथ भाग गई।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के आजाद नगर गांव से एक महिला ने आधा दर्जन प्राईवेट कंपनी के समूह ग्रुप का लाखो रुपया का लोन लेकर लेकर छह बच्चे को छोड़कर अपनी प्रेमी संग फरार हो गयी। मामले को लेकर आजाद नगर गांव निवासी फुलेना पासवान का पुत्र विनोद पासवान ने अपनी पत्नी कंचन देवी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि विगत पंन्द्रह वर्ष पहले मेरी शादी बेगूसराय जिले के वाजिदपुर गांव निवासी जीवछ पासवान की पुत्री कंचन देवी के साथ हुई थी।जिसके बाद मेरी पत्नी ने प्रीति कुमारी,प्रतिमा कुमारी,सोनाली कुमारी,खुशी कुमारी,रितिक कुमार व हरिदर्शन कुमार को जन्म दिया।विगत दो वर्षों में मेरी पत्नी हमारे जानकारी के बिना आधा दर्जन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी से लगभग दो लाख छप्पन हजार रूपये लेकर दादुपुर पंचायत के रानीटोल भगवानपुर गांव निवासी शामहो यादव का पुत्र राहुल यादव के साथ भाग गई।उन्होने बताया कि हम एक मजदुर वर्ग के लोग हैं कहीं मजदुरी करते हैं तब जाकर इन छह नाबालिग बच्चो का भरण पोषण कर पाता हूं। उन्होंने बताया कि माइक्रोफाइनेंस कम्पनी कैशपॉर,बीएसएस माइक्रो फाइनेंस,पहल फाइनेंशियल सर्विस, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस,उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस व इंडस इंड बैंक कर्मी के द्वारा हम पर जबरन दवाब दिया जा रहा है कि जो राशि तुम्हारी पत्नी लेकर भाग गई है वो राशि हम तुमसे वसूली करेंगे। जब हम किसी भी फाइनेंस कम्पनी से लिए गये लोन के बारे में नहीं जानते हैं तो फाइनेंस कंपनी द्वारा बार बार घर पर पहुंचकर घर में रखा बर्तन तोड़ फोर दिया जाता है।अब स्थिति यह है कि हमारे पास बर्तन भी नहीं है कि हम उस बर्तन में खाना बनाकर अपने बच्चों को खिला सकूं।जबकि प्रतिदिन कोई ना कोई फाइनेंस कंपनी मेरे घर पर पहुंचकर मेरे बच्चों के साथ गाली ग्लौज करते रहता है। जब फाइनेंस कम्पनी के द्वारा गाली ग्लौज दिया जाता है तो हम बहुत अपमानित महसूस करता हूं। अगर इसी तरह हमें बार बार तंग तबाह व अपमानित किया गया तो हम अपने सभी बच्चों के साथ खुदकुशी कर अपना तथा अपने बच्चे का जीवन लीला ही समाप्त कर लूंगा,तब फाइनेंस कंपनी हमारी पत्नी को ढुढ़कर राशि की वसूली करता रहेगा। उन्होंने प्रशासन से गुहार लागाया है कि मेरे साथ न्याय करते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाय। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -