समस्तीपुर: प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर हुआ ओडियो वायरल

वायरल ऑडियो के अनुसार उस शख्स पर आम लोगों के करोड़ों रुपए गबन करने का लगा है आरोप

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले में जगद्गुरु का प्रवचन कराकर सुर्खियां बटोरने वाले शख्स के काले करतूतों की परत सोशल मीडिया पर इन दिनों खुल रही है। इस काले करतूतों वाले शख्स ने राज्य के कद्दावर मंत्रियों में शुमार और सरकार में नंबर दो की पोजीशन वाले मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों जगद्गुरु का एक बहुत बड़ा प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया था।

हालांकि इस कार्यक्रम को देखने पहुंची कई महिला श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषणों पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया था। बताते चलें कि काले करतूतों से संबंधित एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो के अनुसार उस शख्स पर आम लोगों के करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप लगा है। ऑडियो के अनुसार रुपए गंवाने वाले दो दर्जन से अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

वहीं वायरल ऑडियो में शख्स का कहना है कि उस काले करतूतों वाले शख्स की खोज में वह मधुबनी और कोलकाता आदि का भी चक्कर लगा चुका है, लेकिन वह मिल नहीं रहा है। उन्होंने उस पर गेम के नाम पर 21 लाख रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है।पिछले तीन सालों से उसके विरुद्ध कंज्यूमर फोरम में हो रही है शिकायत दर्ज। उस शख्स के विरुद्ध कंज्यूमर फोरम में कई मामले दर्ज हो चुके हैं।

उसके विरुद्ध दिसंबर 2022 में वसीम शेख नाम के एक व्यक्ति ने दो लाख रुपए के साइबर क्राइम से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं वहीं जून 2023 में सुरेंद्र शर्मा नाम के शख्स ने कंज्यूमर फॉर्म में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उन्होंने उसके ऑनलाइन गेम में रुपए जमा किया था, लेकिन बावजूद इसके उन्हें उस गेम में नहीं जोड़ा गया। वहीं इस साल फरवरी 2024 में कुलदीप सिंह नाम के शख्स ने कंज्यूमर फॉर्म में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि किया गेम पूरी तरह से फ्रॉड है और उन्हें उनका पैसा मिलना चाहिए

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -