नालंदा के रहुई प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को बीडीओ ने किया खारिज

 

बीडीओ ने पंचायत समिति के साथ की बैठक, बैठक में 10 पंचायत समिति हुए शामिल

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के रहुई प्रखंड में पिछले दिनों प्रखंड प्रमुख के खिलाफ नाराज पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोपा था।

Midlle News Content

जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को रहुई प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप प्रमुख और प्रखंड विकास पदाधिकारी की अगुवाई में पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान गहमागहमी भी दिखा। गहमागहमी के बीच पक्ष विपक्ष के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए।

बैठक के दौरान बहुमत हासिल करने के लिए विपक्ष के कुल 10 पंचायत समिती सदस्य शामिल हुए। बैठक में सत्ता पक्ष के पंचायत समिति सदस्य का इंतजार करते रहे। लेकिन सत्ता पक्ष के पंचायत समिति सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए।

बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने कहा कि प्रमुख के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि अविश्वास मत साबित करने के लिए 11 पंचायत समिति सदस्य चाहिए लेकिन 10 पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए।

जिसके कारण लाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। वहीं विपक्षी खेमे के लोगो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार के ऊपर नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -