बछवाड़ा प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान हुआ संपन्न

 

बछवाड़ा प्रखंड में 133 मतदान केन्द्रों पर 60 प्रतिशत हुआ मतदान

डीएनबी भारत डेस्क

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर चौथे चरण में बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र में होने वाले मतदान  सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया । चिलचिलाती धुप उमस भरी गर्मी के बावजूद भी मतदाताओं में मतदान करने को लेकर काफी उत्साह था । सुबह 6:00 से ही महिला पुरुष युवा बूढ़े मतदाता विभिन्न मतदान केंद्रों पर अपना-अपना पहचान पत्र लेकर लंबी कतार लगाए हुए खड़े थे । खासकर जो युवा व युवती पहली वार वोट गिराने के लिए लाईन में लगी थे उनमें अधिक उत्साह देखने को मिल रहा था ।

Midlle News Content

वही कुछ मतदाता अपना पहचान पत्र लेकर मतदान करने अपने बुथ पर पहुंचे लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण उन्हें निराश होकर वापस अपने घर लौटना पड़ा । बछवाड़ा प्रखंड में 133 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू किया गया और शाम 6 बजे मतदान समाप्त हुआ।

चमथा दो पंचायत में सुबह के समय ही महागठबंधन के सांसद प्रत्याशी अवधेश कुमार राय मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर अपना मतदान किया।बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड में करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ ।

वही मतदान को लेकर प्रखंड में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओ ने मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । वही दियारे के पांच पंचायत के विभिन्न बूथ पर महिलाओ की काफी भीड़ देखी गई । मतदान शुरू होने से पहले ही महिला मतदान के लिए बूथ पर लाइन लगाकर खड़ी नजर आयी । मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुथ पर जवानों को तैनात किया गया । मतदान को लेकर सभी सेक्टर अधिकारी समेत पुलिस बल दिन भर विभिन्न बुथो पर पेट्रोलिंग करते दिखे ।

वही विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं को घरों से बुलाकर भी मतदान केंद्र तक लाया जा रहा था । कई जगहों पर विकलांग अथवा चलने में असमर्थ मतदाताओं को राजनीतिक दलों व समाज सेवी कार्यकर्ताओं द्वारा व्हीलचेयर,चारपाई व कंधों पर भी सहारा देकर मतदान केंद्रों तक लाया गया ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -