समस्तीपुर में आभूषण दुकान से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, 1 करोड़ के आभूषण में मात्र 5 लाख का आभूषण बरामद, 4 गिरफ्तार

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर पुलिस ने 6 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से हुए एक करोड़ रुपए के जेवरात लूट मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने बेगूसराय जिले के चेरियाबरियारपुर के अलावा समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधुरी चौक बहादुरपुर और उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली व बेलारी में छापेमारी कर लूट के जेवरात समेत 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि इसमें से एक दुकानदार व तीन लाइनर है। मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पुलिस का दावा है की माधुरी चौक बहादुरपुर का रवि इस लूटकांड का मुख्य आरोपी है।

एक करोड़ के ज्वेलरी की लूट मामले में मात्र 5 लाख रुपये के आसपास की ज्वेलरी अब तक रिकवर हुई है जिसमें अधिक मात्रा में चांदी ही है। सोने के सभी ज्वेलरी के साथ सभी मुख्य आरोपी अब तक फरार है, जिसकी तलाश जिला पुलिस के एसआईटी के साथ- साथ एसटीएफ व सीआईडी की टीम लगातार कर रही है। सीसीटीवी में जिन बदमाशों की तस्वीर साफ-साफ नजर आई थी वह सभी अब तक पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Midlle News Content

सूत्रों की मानें तो लगभग 2 करोड़ 50 लाख से अधिक रूपये के आभूषण की लूट उस दिन हुई थी, लेकिन दुकानदार द्वारा एक करोड़ की ज्वेलरी लूट की बात पुलिस को बताई गई है। एसपी हृदयकांत ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 किलो चांदी के आभूषण, 5 ग्राम सोने के आभूषण और 64 ग्राम सोने के आभूषण को गलाया गया सोना के साथ 90 हजार रुपया नगद भी बरामद किया गया है। बताते चलें कि बीते 6 दिसंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान डकैतों ने दुकान के अंदर से घुसकर करोड़ों रुपए से अधिक मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूटकर बोरे में भरकर आराम से फरार हो गए थे। इस लूटकांड में एक युवती भी शामिल थी।

डकैती के वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुट गई थी। इस मामले के उद्भेदन के लिए समस्तीपुर पुलिस की एसआईटी टीम के साथ-साथ सीआईडी और एसटीएफ की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। जहां 10 दिनों बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। इस मामले में एसपी हृदयकांत का बताना है कि इस लूट कांड में काफी संख्या में लोग शामिल थे। लेकिन दुकान के अंदर एक युवती सहित 6 लोगों ने घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। एसपी के अनुसार इस कांड का मुख्य सरगना रवि कुमार था जिसने अपने सहयोगी के साथ इस पूरी घटना को अंजाम दिया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ पुलिस ने एक ज्वेलरी दुकानदार जो लूट के आभूषण को रिसीव कर बेचने का प्रयास कर रहा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस का दावा है कि इस लूट कांड में शामिल फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लूटकांड में शामिल युवती समस्तीपुर जिले की ही रहने वाली बताई गई है जिसपर पहले से भी कई मामले दर्ज है। बहरहाल आनन-फानन में पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा तो कर दिया लेकिन अब भी भारी मात्रा में ज्वेलरी व मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। सूत्रों के अनुसार बेगूसराय जेल से भी इस लूटकांड के तार जुड़े हैं। मुजफ्फरपुर व बेगूसराय के भी कई अपराधी इस लूटकांड में शामिल बताए गए हैं जो अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -