डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो माह पूर्व अपहरण किये गए दोनों नाबालिग अपहृता को पुलिस ने बरामद कर लिया है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव से गत 7 अप्रैल की रात्रि एक 15 वर्षीया लड़की का अपहरण कर लेने से संबंधित प्राथमिकी उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया था। जिसमें दो व्यक्ति को नामजद किया गया था।
वहीं दूसरे मामले में 25 अप्रैल की रात्रि दुकान से सामान लाने के क्रम में गायब हो गयी थी। इस मामले में उसकी मां ने 8 व्यक्ति को नामजद करते हुये शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया गया है। उनका बयान दर्ज कराने हेतु बेगूसराय कोर्ट भेजा गया है।
बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा