डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार ने मंगलवार को दल बल के साथ क्षेत्र में दिवा गस्ति कर रहे थे।इसी दौरान विभागीय आदेश के आलोक में बेगूसराय संजात पथ पर वाहन जांच अभियान चलाया। जिससे बाइक सवारों में हडकंप मच गया।
इस दौरान पुलिस के द्वारा बाइक सवारों के डांर, डिक्की, हेलमेट और वाहन से संबंधित जरूरत की कागजातों को भी देख रहे थे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण, अवैध समान और चोरी की बाइक से संबंधित जांच विभागीय आदेश के आलोक में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दो बाइक सवारों से एक, एक हजार कुल दो हजार रुपए जुर्माना भी वसूल किए गए हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट