पुलिस बताकर लिया समान, सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल,इलाके में हो रही है चर्चा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर में लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर जहां लोग पवित्रता के साथ सादगी और सौंदर्य के साथ छठ पर्व को लेकर तरह तरह के समान अपने अपने मनपसंद तरिकों से खरीददारी कर रहे थे। वहीं कुछ लोग समाज में दिखाने के लिए भी कोई कोर कसर छोड़ने को तैयार नहीं थे।

Midlle News Content

इसी क्रम में वीरपुर बाजार में एक हठ्ठे कठ्ठे आधुनिक तरीके से लग रहे एक ठग किराना दुकान पर गए और अपने आप को थाना का स्टाफ बता कर छठ पर्व से संबंधित 6 सौ रुपए का सामान लिए और दुकान दार के आंखों में धूल झोंक कर विभिन्न तरीकों से बहाना बनाते हुए भागने में सफल हो गया।

जो सी सी कैमरे में कैद हो गया। दुकानदार अपने तरीके से अता पता करने के उपरांत उक्त ठग का वीडियो सोशल मीडिया पर बायलर कर दिया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -