पीएम मोदी पहुंचे पटना, इतने देर तक लगाई कार्यकर्ताओं की क्लास

डीएनबी भारत डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक बार फिर अपने दो दिवसीय दौरा पर पटना पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 7:15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। पटना एयरपोर्ट से वे सीधे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के आवास पर गए।

Midlle News Content

सुशील मोदी के आवास पर पीएम ने दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। सुशील मोदी के आवास से निकलने के बाद पीएम मोदी सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।

भाजपा कार्यालय में बिहार भाजपा के नेताओं के साथ करीब पौने दो घंटे तक बैठक की। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री भाजपा कार्यालय में हंसी ठिठोली भी करते रहे तो चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की। बाद में प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री दो जगह चुनावी सभाओं में भाग लेंगे।

 

- Sponsored -

- Sponsored -