वॉलीबॉल में पिढौली, बीहट, कलाकेन्द्र मधुरापुर ने दर्ज की जीत

DNB Bharat Desk

वॉलीबॉल में पिढौली, बीहट, कलाकेन्द्र मधुरापुर ने दर्ज की जी

डीएनबी भारत डेस्क 

तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत बजलपुरा में चल रहे परशुराम सिंह स्मृति वॉलीबॉल टूर्नामेन्ट के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार को ताजपुर और रघुनंदनपुर के बीच खेले गये मैच में रघुनंदनपुर की टीम ने ताजपुर को सीधे सेटों में पराजित कर दिया। इधर एक अन्य मैच में पिढ़ौली की टीम ने बरौनी को दो शून्य से हराकर अगले चक्र में प्रवेश पा लिया। बरौनी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पिढ़ौली के स्मैशर ने लगातार अंक अर्जित कर उसे हार के लिए मजबूर कर दिया।

दूसरी तरफ एक रोमांचक मुकाबले में कलाकेन्द्र मधुरापुर ने हसनपुर को हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। कलाकेन्द्र के स्मैशर और डिफेंडर ने हसनपुर को बांध कर रखा। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बरौनी को पराजित करने वाले पिढ़ौली का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में नवभारत क्लब बीहट से हुआ। इसमें नवभारत क्लब ने पिढ़ौली को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। इधर दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला निपनियां और एसएंडपी के बीच खेला जा रहा था। समाचार प्रेषण तक दोनों टीमें एक एक सेट लेकर बराबरी पर था। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर गरीबनाथ सिंह, सत्येन्द्र कुमार सुधांशु, कन्हैया कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार विभेष कुमार, रौशन कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article