बेगूसराय में हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी, स्थानीय विधायक भी मौके पर पहुंच कर…

0

बच्चों में मारपीट के बाद भिड़े स्वजन, चाकू मार दुकानदार की हत्या। ग्रामीणों ने दलसिंहसराय मंसूरचक पथ पर को जाम कर की आगजनी। स्थानीय विधायक ने घटना को दुखद बताते हुए सरकार पर बोला हमला

डीएनबी भारत डेस्क 

बुधवार को बेगूसराय के  मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरुदासपुर गांव में गिल्ली डंडा खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुई मारपीट के बाद देर शाम दोनों पक्ष के स्वजन आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत में एक पक्ष के लोगों ने गुरुदासपुर निवासी मो नईम के 27 वर्षीय पुत्र फिरदौस के सीने में चाकू उतार दिया। स्वजन गंभीर हालत में इलाज के लिए दलसिंहसराय ले गए, जहां चिकित्सकों ने फिरदौस को मृत घोषित कर दिया। हत्या से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार की सुबह मंसूरचक दलसिंहसराय पथ पर आवागमन बाधित कर आगजनी की।

Midlle News Content

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गुरुदासपुर मध्य विद्यालय में गिल्ली डंडा खेलने के दौरान बच्चों में मारपीट हुई थी। बच्चों में मारपीट होता देख स्थानीय दुकानदार मो फिरदौस ने बच्चों को डांट फटकार कर झगड़ा बंद कर दिया। दिन से चल रहा विवाद शाम के बाद गहराने लगा। इसी क्रम में एक पक्ष के लोगों ने दुकान से कुछ दूरी पर फिरदौस के सीने में चाकू से वार कर दिया। दिल के पास चाकू लगने से चिकित्सक उनकी जान नहीं बचा सके।

इधर हत्या की जानकारी मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन ठाकुर और तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन ने मौके पर जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह सड़क जाम कर दिया हैं। ग्रामीण हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने और मृतक के स्वजनों को मुआवजा की मांग कर रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक ने घटना को दुखद बताते हुए सरकार पर हमला बोला है।

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

- Sponsored -

- Sponsored -