डीएनबी भारत डेस्क
11 नवंबर से नालंदा जिले के बिहार शरीफ अस्थावा सरमेरा और रहुई प्रखंड में पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू हो चुका है। नामांकन के पहले दिन सभी प्रखंडों में समर्थन एवं प्रत्याशियों की चहल पहल देखी गई। प्रत्याशियों की सुविधा को लेकर हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। अस्थावां प्रखंड के जियर पंचायत सुधीर कुमार शाही और अंदी पंचायत से कर्मवीर कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के बाद समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के दावे किए। प्रत्याशियों ने किसानों से जुड़े समस्याओं को निदान करने की पहली प्राथमिकता बताई। अंदी पंचायत पैक्स चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इस पंचायत से दो सगे भाई आमने-सामने हैं।
हमने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी ईमानदारी से किसने की हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया।खासकर धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रत्याशियों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में पैसा भेजने का काम किया है।
डीएनबी भारत डेस्क