पटना में जेडीयू के युवा नेता की गोली मारकर हत्या मामले में नालंदा सांसद ने जताया दुःख, कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बीती रात पटना में जद(यू) युवा नेता सौरभ कुमार को अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही जद(यू) युवा नेता की हत्या की खबर आई वैसे ही राजनीतिक गलियारों में इस घटना ने राजनीतिक तुल पकड़ लिया है।सभी विपक्षी पार्टियां चुनाव के मद्देनजर सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

Midlle News Content

एनडीए प्रत्याशी सह नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना होना हत्या होना ये दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है।

उन्होंने कहा कि पुलिस बहुत जल्द हत्या के कारणो एवं हत्या में शामिल उन अपराधियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी। क्योंकि नीतीश कुमार कि सुशासन की सरकार में कोई भी अपराधी अगर पाताल में भी छिपा हो तो उसे हमारी सरकार ढूंढ कर कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करेगी।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -