पार्टी की विचारधारा एवं उद्देश्यों को उत्साह के साथ राष्ट्र एवं बिहार के जन-जन तक पहुंचाएंगे – राष्ट्रीय अध्यक्ष

शुभ दिन से लोकसभा चुनाव के लिए बिगूल फूंक दिया गया है- राष्ट्रीय सचिव।

0

शुभ दिन से लोकसभा चुनाव के लिए बिगूल फूंक दिया गया है- राष्ट्रीय सचिव।

डीएनबी भारत डेस्क 
मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा सोनु शंकर के प्रतिष्ठान मां शैल पेट्रोल पंप स्थित सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन व चुरा दही भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सह राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह का माहौल था।

पार्टी अध्यक्ष को सिमरिया पुल पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माले के साथ स्वागत करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ कार्यक्रम स्कीथल तक पहुंचे। जहां से आशुतोष कुमार जीरोमाइल दिनकर गोलंबर पहुंच राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।माल्यार्पण के पश्चात सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने “बेगूसराय का सांसद कैसा हो, आशुतोष कुमार जैसा हो” का नारा बुलंद करते हुए जोरदार नारेबाजी की और उनसे यह मांग की आप बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़े।

इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उन तमाम समर्थकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमने अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर कोई विचार नहीं किया है।  यह आपका हमारे प्रति प्रेम है। इसके लिए हम आपके आभारी हैं। वहीं आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने समस्त देशवासियों को मकर-संक्रांति की शुभकामना संदेश दिया। और कहा कि पार्टी की विचार धारा एवं उद्देश्यों को विशेष उत्साह के साथ राष्ट्र एवं बिहार के जन-जन तक पहुंचाएं।

वहीं बिहार में हो रहे जाति जनगणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करवा रही है तो इसमें जाति बताने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होनी चाहिए। अभी नहीं बताने पर बाद में पश्चाताप के अलावा और कोई चीज नहीं बचेगा। चूंकि सरकारी नौकरी हो या फिर कोई अन्य सुविधाएं इसी आधार पर आने वाले समय में बिहार सरकार द्वारा मिलेगी। इसलिए जनगणना कर्मियों तथा प्रगणकों को सहायता करें।

Midlle News Content

वहीं उन्होंने राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए अनाप-शनाप बयान के सवालों पर कहा कि उन्हें मंत्री पद तो गिफ्ट में मिल गई। न सोच है न समझ है चर्चित होने के लिए विवादास्पद बयान दे डाला। जिसमें उन्होंने रामचरितमानस पर कटाक्षपूर्ण बातें कही है। मैं क्या समस्त देशवासी इस का खंडण करते हैं। इसी तरह से मिडिया में बने रहने के लिए राज्य के एक पूर्व मुख्यमंत्री भी मिडिया में अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।

रामचरितमानस पर कटाक्षपूर्ण बातें कहना मतलब भगवान श्रीराम, महर्षि वाल्मीकि, रामायण पर कटाक्षपूर्ण बातें कहना है। एक तरफ़ वह राम, रामायण, रामचरितमानस और महर्षि वाल्मीकि की पूजा करते हैं और दुसरी तरफ वह चर्चित होने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं। वहीं उन्होंने बीएसएससी के छात्रों तथा बक्सर जिले में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की भी निन्दा की। उन्होंने शराबबंदी कानून पर कहा कि सरकार पहले अपने मशीनरी को दुरुस्त करे, शराबबंदी कानून को पूर्ण रूप से सफल बनाए नहीं हो तो फिर से लागू कर दे।

वहीं उन्होंने कहा कि इसपर एनडीए गठबंधन को बोलने का कोई हक नहीं है क्यूंकि यह कानून एनडीए की सरकार में ही लागू की गई थी।वहीं राष्ट्रीय सचिव डा सोनू शंकर ने कहा कि आज़ से लोकसभा चुनाव के लिए बिगूल फूंक दिया गया है।सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्ट को मजबूत करने, सदस्यता अभियान चलाने के लिए कहा गया है। अभी हमारा उद्देश्य गांव -गांव जाकर समाज को संगठित करना और बिहार में हो रहे जातीय जनगणना के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करना पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा बेगूसराय श्रीबाबु की कर्मभूमि रही है और पार्टी उन्हीं की विचारधारा पर चलती है। मेरा स्पष्ट मानना है कि श्रीकृष्ण सिंह जी के विचारों को आत्मसात कर ही बिहार की खोई गरिमा वापस लाई जा सकती है। इसके लिए संगठन के सभी सदस्य एकजुट होकर बेगूसराय एवं समस्त बिहार में पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने के कार्य में लग जाएं। हमें लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्येक बूथ 5 यूथ के मिशन को पूरा करना है।

वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव डा सोनू शंकर, राष्ट्रीय सचिव मैनका रमण, राष्ट्रीय महासचिव विजय चौधरी, राष्ट्र विस्तारक राकेश कुमार पवन, पार्टी प्रवक्ता वल्लभ बादशाह, प्रदेश सचिव गोपाल कुमार, जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, राहुल कुमार, समाजसेवी अंकित कुमार, कन्हैया कुमार, प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह, चंदन कुमार, अजित कुमार,सूरज कुमार, अर्जून कुमार एवं पार्टी समर्थक एवं अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -