कदाचार, भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में शिक्षक बहाली परीक्षा प्रथम दिन दोनों पालियों में सम्पन्न

जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार द्वारा जारी संयुक्त निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित दो दिवसीय प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक बहाली परीक्षा का प्रथम दिन गुरुवार को बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत परीक्षा केंद्र भारत सेवक समाज विद्यालय हरपूर, उच्च माध्यमिक विद्यालय बथौली, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बीहट में दो- दो पालियों में भयमुक्त, कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में शिक्षक बहाली परीक्षा सम्पन्न हुई।

इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग पटना, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों एवं नियमों के अनुकूल केन्द्राधीक्षकों भारत सेवक समाज विद्यालय हरपूर कुन्दन कुमार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथौली आलोक कुमार, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी वेणुजा, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय बीहट पूनम कुमारी ने पुरी तैयारी कर ली थी।

Midlle News Content

शिक्षक बहाली परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके व सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार द्वारा जारी संयुक्त निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और विडियो ग्राफी कराई गई तथा बायोमेट्रिक तरीके से परीक्षार्थियों का जांच व मिलान किया गया। वहीं परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेटों द्वारा प्रवेश द्वार तथा प्रवेश द्वार के भीतर पूर्णतः जांच कर ही परीक्षा कक्षों में प्रवेश की अनुमति दी गई।

प्रथम पाली में बथौली विद्यालय में 444 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा अनुपस्थित रहे। हरपूर विद्यालय में 600 परीक्षार्थी में प्रथम पाली में 333 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 267 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं बीहट में 696 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 387 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 309 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 696 परीक्षार्थी में 357 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 339 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं बरौनी प्रखंड में सर्वाधिक परीक्षार्थियों वाला परीक्षा केन्द्र असुरारी में 996 परीक्षार्थियों में 555 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 441 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

इस तरह से प्रथम पाली में बथौली विद्यालय को छोड़कर कुल 2736 परीक्षार्थी में 1275 परीक्षार्थी उपस्थिति दर्ज कराई और अपना परीक्षा दिया तथा शेष  1017  परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं इस तरह से द्वितीय पाली में कुल 2736 परीक्षार्थी मेंबथौली विद्यालय को छोड़कर 1127 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 1185 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। कोई भी परीक्षार्थी किसी भी केन्द्र पर कदाचार करते नहीं पाए गए हैं।

बथौली विद्यालय से आंकड़े प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आंकड़ों को दर्ज नहीं किया जा सका है। वहीं प्रथम दिन प्रथम पाली में पुरुष परीक्षार्थी शामिल हुए तथा द्वितीय पाली में महिला अभ्यर्थी शामिल हुई। परीक्षा केन्द्रों पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सुजीत सुमन, थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी अरविंद कुमार, एफसीआई ओपी पल्लव सहित अन्य अधिकारी भ्रमणशील होकर निरीक्षण करते रहे। इसके अलावे ज़ोनल दंडाधिकारी, पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेटों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा उड़नदस्ता दलों द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

बेगूसराय बीहट धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -