भगवानपुर प्रखंड के पान मशाला व्यवसायी की बेटी प्रियंका बनी एसडीएम
जदयू नेत्री लक्ष्मी देवी सहित अन्य लोगों ने दी बधाई
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के चंदौर गांव निवासी सह पान मशाला व्यवसायी विपिन चौरसिया की पुत्री प्रियंका ने जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 67 वीं संयुक्त परीक्षा में 44 वां रैंक हासिल कर गांव ही नहीं पुरे प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
प्रियंका प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी विपिन चौरसिया की पुत्री है। 12 मार्च 1998 को पैदा हुई प्रियंका मैट्रिक परीक्षा 2013 में मुजफ्फरपुर स्थित चैप मेन बालिका उच्च विद्यालय से उत्तीर्ण हुई, वहीं आईएससी व बीएसी एम् डी डी एम कॉलेज मुजफ्फरपुर से की है। वे आई एस सी 2015 व बीएससी 2018 में उत्तीर्ण हुई। प्रियंका की मां सुजाता देवी सफल गृहणी हैं। विपिन चौरसिया सपरिवार मुजफ्फरपुर में रहकर पान मशाला का व्यवसाय करते हैं।
उक्त व्यवसाय में उनका दोनों बेटा भी सहयोग करते हैं। बुधवार को मुजफ्फरपुर से जैसे ही वे प्रियंका के साथ चंदौर स्थित घर आये ग्रामीण सह जदयू महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने गांव की होनहार बेटी प्रियंका को माला पहनाकर व चादर ओढ़ाकर तथा मिट्ठाई खिलाकर उसे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उक्त अवसर पर प्रियंका ने कहा कि हमने सेल्फ स्टडी के बल पर दूसरे प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने आज के युवाओं के संदेश में कहा कि अगर हम दिल से मेहनत करते हैं तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र मालाकार जदयू नेता गंगा प्रसाद यादव, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गंगा राय,आर टी आई कार्यकर्ता रामपुकार चौरसिया, रमेश प्रसाद चौरसिया, रामदेव सिंह कुशवाहा, सुनील चौरसिया सहित अन्य लोग शामिल थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट