घायल पान दुकानदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाले भोला महतो का पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां अपराधियों के द्वारा एक पान दुकानदार से सिंगरेट उधर में मांगने पर सिगरेट नहीं देने से नाराज अपराधियों ने पान दुकानदार को बेरहमी से हथियार के बल पर पिटाई कर दिया। इसे भी नहीं मन भर तो अपराधियों ने उसे गले में रस्सी डालकर जान से करने का प्रयास किया।
वही इस हमले में पान दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जाए इलाज चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के समीप की है। घायल पान दुकानदार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाले भोला महतो का पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है। घायल करण कुमार ने बताया कि पावर हाउस चौक के समीप अपना पान दुकान चलाते हैं।
वही घायल पान दुकानदार करण कुमार ने बताया है कि पान दुकान पर दो अपराधी आया और उधर में सिगरेट मांगने लगा। पान दुकानदार सिगरेट उधर में देने से मना कर दिया तो इसी से नाराज होकर दोनों अपराधियों ने पहले जमकर पिटाई की और उसके बाद पिस्तौल निकाल कर जान से मरने लगा और उसके बाद इसे भी मन नहीं भरा तो गले में रास्ता डाल दिया और जान से करने का प्रयास किया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अपराधियों के द्वारा कहा गया कि अगर 700 के प्रबंध रंगदारी नहीं देगा तो इस बार तो छोड़ दिया अगले बार जान से मार देंगे। फिलहाल इस घटना की सूचना उसके परिजन को लगा परिजन आनंद-पणन में दुकान पर पहुंचकर घायल अवस्था में करण कुमार को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाजरत है।
फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी मौके पर नगर थाने पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की हकीकत में जुट गई है।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट