पैक्स चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन पत्र नहीं लिया वापस, प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर:- आगामी 26 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। तथा 19 नवम्बर की देर शाम पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद एवं प्रबंध कारिणी सदस्य पद के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित बाट दिया गया। इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों में अध्यक्ष पद के कुल 18 समेत प्रबंध कारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं, तथा 27 नवम्बर को मतगणना करवाया जायेगा,
प्रखंड निर्वाचन शाखा खोदावंदपुर से मिली जानकारी के अनुसार सागी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र दास व निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, दौलतपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के भारत भूषण व संतोष कुमार, बाड़ा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पूनम देवी, मनोज कुमार यादव, सरपंच रानी वर्मा, राम लखन महतो, बरियारपुर पूर्वी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए बाबू प्रसाद पासवान, मनीषा कुमारी,
निवर्तमान अध्यक्ष मीरा कुमारी, रविशंकर कुमार, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए उमेश प्रसाद गुप्ता, कन्हाई गुप्ता, रवीन्द्र कुमार, रंजीत यादव, खोदावंदपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिये धर्मेन्द्र कुमार महतो व निवर्तमान अध्यक्ष बाबू प्रसाद महतो एवं मेघौल पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण नारायण सिंह व सरोज कुमारी चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य अजमा रहे हैं. इस चुनावी मैदान में किनके माथे पर ताज सजेगा, किनकी होगी हार. यह तो आने वाले 27 नवंबर को ही पता चलेगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट