बछवाड़ा प्रखंड में 14 पैक्सो के चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मताधिकार का प्रयोग

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स के लिए होने वाले चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार को क्षेत्र में पैक्स चुनाव का मतदान गहमागहमी के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान को लेकर सुबह से मतदान केन्द्र के समीप मतदाताओं की भीड़ लगी रही। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केंद्र मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे जहां पड़ताल के बाद ही मतदाताओ को अन्दर जाने की अनुमति दी जा रही थी।

बछवाड़ा प्रखंड में 14 पैक्सो के चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मताधिकार का प्रयोग 2पैक्स समिति के गठन के लिए अध्यक्ष के अलावा कार्यकारणी सदस्य पदों पर मतदान कराया गया। जिसमे सबसे अधिक गहमागहमी अध्यक्ष पद के लिए बना रहा। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मतदाताओ की भीड़ बढ़ने लगी। शाम 4;30 मिनट तक मतदान कराया गया। मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायत में कुल 14 पैक्सों चुनाव मतदान कराया गया है।

बछवाड़ा प्रखंड में 14 पैक्सो के चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मताधिकार का प्रयोग 3उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 उम्मीदवार और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न कोटि से कुल 145 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वही कादराबाद पंचायत में एक प्रत्याशी के नामांकन किये जाने के कारण पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने को लेकर चुनाव नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव में कुल 19 हजार 440 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था ।

बछवाड़ा प्रखंड में 14 पैक्सो के चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मताधिकार का प्रयोग 4मतदान को लेकर 33 मतदान केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या का 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के परिसर में सात काउंटरों पर मतगणना कराई जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment