गहमागहमी के बीच पैक्स चुनाव मतदान शांतिपूर्वक हुआ सम्पन्न
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के 14 पैक्स के लिए होने वाले चुनाव में 60 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शुक्रवार को क्षेत्र में पैक्स चुनाव का मतदान गहमागहमी के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान को लेकर सुबह से मतदान केन्द्र के समीप मतदाताओं की भीड़ लगी रही। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी मतदान केंद्र मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे जहां पड़ताल के बाद ही मतदाताओ को अन्दर जाने की अनुमति दी जा रही थी।
पैक्स समिति के गठन के लिए अध्यक्ष के अलावा कार्यकारणी सदस्य पदों पर मतदान कराया गया। जिसमे सबसे अधिक गहमागहमी अध्यक्ष पद के लिए बना रहा। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया मतदाताओ की भीड़ बढ़ने लगी। शाम 4;30 मिनट तक मतदान कराया गया। मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायत में कुल 14 पैक्सों चुनाव मतदान कराया गया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 उम्मीदवार और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न कोटि से कुल 145 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वही कादराबाद पंचायत में एक प्रत्याशी के नामांकन किये जाने के कारण पैक्स में कोरम पूरा नहीं होने को लेकर चुनाव नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव में कुल 19 हजार 440 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करना था ।
मतदान को लेकर 33 मतदान केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या का 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के परिसर में सात काउंटरों पर मतगणना कराई जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क