पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की – मुख्यमंत्री नितीश कुमार

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा रेलवे लोहिया मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदाताओ से मत देने की अपील की

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री विजय चौधरी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यह चुनावी जनसभा का आयोजन बछवाड़ा के रेलवे लोहिया मैदान की गई। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान नीतीश ने कहा है की आज पूरा देश में मोदी जी का लहर चल रहा है।सीएम ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी के इस दौर में हम तो आए हैं।

पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की - मुख्यमंत्री नितीश कुमार 2बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीराज सिंह के लिए हम आप लोगों के बीच वोट मांगने के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बिहार में 40 सीट हम लोग जीत रहे हैं साथ ही साथ पूरे देश में 400 सीट एनडीए गठबंधन जीत रहे हैं। सीएम ने कहा, मुसलमान के लिए हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू करवाया, मदरसों को भी सरकारी मान्यता दी. हिंदू-मुस्लिम में काफी झगड़ा होता था। और स्वास्थ्य की व्यवस्था बहुत खराब थी। हमने सभी क्षेत्र में काम किया अब हिंदू- मुस्लिम झगड़ा भी नहीं होता है।

पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की - मुख्यमंत्री नितीश कुमार 32005 से अब तक किए कामों को गिनाया सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो कुछ काम किया नहीं और भाषण देते रहते हैं। बीच में हमलोग कुछ दिन के लिए इनको ले लिए थे। वही सब भाषण में बोलता रहता है कि हम किए, हम किए. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ पत्नी, बेटे, बेटियों और परिवार के लिए ही कर रहे हैं। हमलोगों का न कोइ बेटा न कोइ बेटी है। हमलोगों के लिए पूरा बिहार है। सीएम ने कहा कि जब हम लोग 2005 के नवंबर से काम करना शुरू किया और तब से ही पूरे राज्य में सब तरह का काम हुआ है।

पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की - मुख्यमंत्री नितीश कुमार 4उसके पहले यह लोग जो काम करते थे कांग्रेस के थे या और भी दूसरे थे तब सोच लीजिए कि शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। कहीं सड़क नहीं थी बुरा हाल था। बहुत कम बिजली उपलब्ध थी। जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो हमने एक-एक चीज पर काम किया।बेगूसराय में अपने कामों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पहले स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल था लेकिन आज देखी स्वास्थ्य कितना बेहतर है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस के द्वारा कहा जा रहा है की जाती है जनगणना मेरे द्वारा कराया गया।

पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई, इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि को लागू की - मुख्यमंत्री नितीश कुमार 5उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेसिया में भी परिवार बाद है अपने परिवार को ही बनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी में कोई परिवार बाद नहीं है कोई परिवार को अपना कुछ बनाया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बीच में हम थोड़ा सा गड़बड़ गए थे इसलिए इधर-उधर चले गए थे अब इधर-उधर कहीं नहीं जाने वाले हैं अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article