कैमूर: पुलिस की बड़ी कार्यवाई 4 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

 

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर- पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब भभुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर 4 लाख की 30 किलो गांजा को जप्त कर लिया। वहीं इस मामले में दो गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव निवासी शिव वचन बिंद और गुड्डू कुमार के रूप में की गयी है, ये दोनों आपस में भाई है।

Midlle News Content

गांजा के साथ दो तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा के रास्ते भभुआ में भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। जिसके बाद भभुआ एवं सोनहन थाना की पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर कार्यवाई किया जानें लगा जिसमे पता चला कि गांजा टेंपू से लाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस टेंपू का पिछा करने लगी, इसी दौरान भभुआ सोनहन पथ के सीकरा गांव में तस्करों द्वारा गांजा को छिपा दिया गया,

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिकरा गांव निवासी शिव वचन बिंद के घर में तलाशी लेना शुरु किया तो उनके घर में भूसा में छिपाकर गांजा रखा गया था,जिसके बाद गांजा को जप्त करते हुए शिव वचन बिंद और उनके भाई गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जप्त गांजा कुल दो दो किलो का 15 पैकेट है। जिसका मार्केट में रेट 3 से 4 लाख बताया गया है।

फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि कहां से यह लोग गांजा ला रहे थे और कहां-कहां इनका सेल किया जाता था। फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह लोग कहां से गांजा को लेकर आ रहे थे और कहां जाना था पुलिस इनसे पूछ ताछ कर रही है। वही दोनो आरोपी तस्कर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -