डीएनबी भारत डेस्क
पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराज आउटसोर्सिंग पर बहाल नगर निगम के चालक और कर्मियों का धैर्य शुक्रवार को जबाब दे गया। सोहसराय के 17 नंबर के समीप कर्मियों ने कार्य को ठप्प कर ठेकेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विजय पासवान, उमेश चौधरी, मनोज कुमार, महेश, मनीष फैसल, प्रिंस कुमार ने बताया कि दीपावली के बाद से हमलोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।
इस कारण हमलोगों का बाल बच्चा भुखमरी के कगार पर आ गया है। उधारी के कारण कोई राशन भी नहीं देना चाह रहा है। बच्चों का स्कूल फी भी नहीं दे पा रहे हैं। वेतन मांगने पर ठेकेदार द्वारा हटाए जाने की धमकी दी जाती है। जब तक हम लोगों का बकाया वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक हम लोगों का हड़ताल और प्रदर्शन जारी रहेगा ।
नालंदा से ऋषिकेश