ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में जदयू की ओर से कार्यकर्ता समागम का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में शनिवार को ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में जदयू की ओर से कार्यकर्ता समागम आयोजित किया गया। आयोजित  कार्यकर्ता समागम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा शामिल हुए। वही कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिला में जेडीयू की ओर से पूरे बिहार के सभी जिला में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बेगूसराय मे कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय बिहार का आठवां जिला है जहां यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में जदयू की ओर से कार्यकर्ता समागम का किया गया आयोजन 2इसका उद्देश यह है कि हम नीचे तक के कार्यकर्ता के पास जाए और उनकी बातों को सुने और जो भी उनकी समस्या ही उसका समाधान कैसे हो पार्टी कैसे मजबूत हो और 2025 के चुनाव में पार्टी की कैसे जीत हो उसपर चर्चा करना है।  मौके पर प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए मनीष वर्मा ने कहां की प्रशांत किशोर पहले राजनीतिकार थे पर बाद के दिनों में वह बड़ा-बड़ा दावा करने लगे। उन्होंने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को जिताने का दावा करने लगे।

ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में जदयू की ओर से कार्यकर्ता समागम का किया गया आयोजन 3लेकिन जो आदमी तीन तीन बार मुख्यमंत्री रहा हो उसको जीतने में कंधा देने का दावा वो करने लगे। यहां तो मामला अलग है। जितने भी राज्यों में वो जीत की बात कर रहे है उन राज्यों में पार्टी पहले से ही जितने वाली थी और प्रशांत जी उसके साथ काम किए है। वो सर्वे करते है तो उन्हें तो सब पता है कि कौन सा दल जितने वाली है। बिहार में वो जिस तरह से खुद को प्रोजेक्ट कर रहे है जनता सब कुछ देख रही है। वो दल में  लोक तन्त्र की बात करते है क्या लोकतन्त्र है सब जानते है वो गांधी की बात करते है  लेकिन सब ठीक उल्टा करते हैं।

ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में जदयू की ओर से कार्यकर्ता समागम का किया गया आयोजन 4गांधी ने शराब बंदी की बात की थी पर प्रशांत किशोर  आधे घंटे मे शराब बंदी की बात करते है। वो जो बोतले है उसका उलटा करते है। पेड वॉलेंटियर से कही लोक तन्त्र चलता है । सभी राजनीति लोग समाज सेवा के लिए अपना बहुमूल्य समय देते है तब जाकर पार्टियां चलती है। वही उन्होंने शराब बंदी पर मौत के बारे में कहा कि पहले आंकड़ा एकत्रित कर लीजिए कि शराब बंदी से पहले कितनी मौतें होती थी और आज कितनी मौतें हो रही है। सब का आंकड़ा उठा कर देख लीजिए। कहना आसान है।जिन राज्यों में शराब बंदी नहीं है वहां भी इस तरह की घटना होती रहती है।

लाभ वश कोई शराब बेचता है तो इस तरह की घटना कभी भी कर सकता है। शराब बंदी के कारण बिहार का माहौल अच्छा हुआ है घरेलू हिंसा पर रोक लगी है , बच्चे अच्छे से पढ़ रहे है और लोग अच्छे माहौल में जी रहे है। उन्होंने प्रशांत किशोर के संबंध में कहा कि यह बात सच है कि प्रशांत किशोर राजनीति कार हैं आज देश में 50 से भी अधिक आदमी यह काम कर रहे हैं। उनका काम स्लोगन लिखना बैनर पोस्टर सटबाना , प्रचार में मदद करना या फिर युटुब फेसबुक को देखना है।

झारखंड चुनाव को लेकर कहा कि एन डी ए झारखंड में मजबूती से लड़ रही है। वहां एन डी ए गठबंधन की स्थिति मजबूत है और वहां हम अच्छे मतों से जीत दर्ज करेंगे। वही आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर ईडी की कारवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि ये न्यायिक प्रक्रिया के अधीन की गई कारवाई है इसके अधीन जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कारवाई होगी।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article