नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार नूरसराय प्रखंड के नारी गांव आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में शिरकत करते हुए क्रिकेट भी खेला

 

डीएनबी भारत डेस्क

लगातार राजनीतिक पिच पर चार बार नालंदा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद देर रात नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार नूरसराय प्रखंड के नारी गांव चौका छक्का लगाने पहुंचे। जहां समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा एवं अन्य लोगो के द्वारा आयोजित टेनिस क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में शिरकत करते हुए क्रिकेट भी खेला। वही समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Midlle News Content

उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। बिहार की सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजना भी चल रही है। देर रात मथुरा की टीम और नालंदा स्पोर्टी के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें मथुरा की टीम विजयी रहा। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक भी अल्पसंख्यक सांसद को जगह नहीं मिलने के सवाल पर नालंदा से चौथी बार नवनिर्वाचित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि विपक्ष की बातों को हम ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं।

अभी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार और होना बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है केंद्रीय मंत्रिमंडल में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी शामिल हो। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में भागीदारी नहीं मिले हैं उन्हें जरूर आने वाले समय में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -