एनटीपीसी बरौनी ने विद्यालय में छात्रों को किया जागरूक, माहवारी स्वास्थ्य पर किया चर्चा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी एनटीपीसी के द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता को बढ़ावा देने और युवा लड़कियों को सशक्त बनाने के प्रयास में, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, असुरारी में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 50 छात्राओं के बीच एक सत्र आयोजित किया गया।सत्र में माहवारी स्वास्थ्य की मूल बातें, सैनिटरी नैपकिन के उपयोग का महत्व, उचित निपटान के तरीके और मासिक धर्म के दौरान पौष्टिक और संतुलित आहार बनाए रखने के महत्व सहित आवश्यक विषयों पर प्रशासनिक पदाधिकारी, एनटीपीसी अस्पताल, एथल ख़लखो ने टीम द्वारा चर्चा की गई ।

Midlle News Content

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनटीपीसी अस्पताल के प्रतिनिधि द्वारा यह बताया गया कि माहवारी लड़कियों की जीवन चर्या का अनिवार्य अंग है एवं इसके बारे में संकोच करने के स्थान पर उचित माध्यम से जानकारी प्राप्त कर इस दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक तनाव को नियोजित किया जा सकता है । मासिक धर्म के दौरान आने वाले विभिन्न मुद्दों और कठिनाइयों के बारे में प्रश्नों का समाधान करने के लिए एक प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया ।

जानकारीपूर्ण सत्र के बाद आवश्यक स्वच्छता उत्पाद तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिये सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।इस प्रकार के सत्र नियमित अंतराल पर अलग -अलग स्कूलों में कराए जाते हैं।

 

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -