डीएनबी भारत डेस्क
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार उससे गठबंधन तोड़ लिए तो कह रहे हैं कि हाथ जोड़कर मेरे पास आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव क्या बोल रहे हैं।
उसका जवाब नितीश कुमार देंगे लेकिन नीतीश कुमार 2015 में लालू प्रसाद जी के पुत्र और उनका राजनीतिक जीवन देने का काम किया था जो बनवास में चले गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नाम से लालू परिवार को लॉकेट पहन कर घूमना चाहिए। यह मैं कहूंगा नीतीश को गाली देने के बदले इस दौरान तेजस्वी यादव ने ए टू जेड और बाप पार्टी के कहने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मया भी उनका बाप भी उनका जब रहे सत्ता से बाहर नहीं रह सकते हैं।
सत्ता केवल जात-पात कर सत्ता में आते हैं। उसका भागीदार परिवार बाद में आता है। परिवार बाद में लालू जी भी रहे परिवार बाद में तेजस्वी जी भी रहे। एक सदन का विपक्ष नेता बेटा और दूसरे सदन का विपक्ष नेता उनकी मां शायद ही उनको एटूजेड में कोई दूसरा नहीं मिला।
डीएनबी भारत डेस्क