बछवाड़ा के विभिन्न पंचायत में निकाली गई राम लला प्रतिष्ठा पूजन अक्षत कलश निमंत्रण शोभा यात्रा
डीएनबी भारत डेस्क
हिंदुओं के आस्था का केंद्र अयोध्या धाम में नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर का आगामी 22 जनवरी 2023 को होने वाले उद्घाटन व गृह प्रवेश को लेकर बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई। अक्षत कलश शोभा यात्रा में इलाके के संत महात्मा समाज सेवी कार्यकर्ता समेत सैकड़ो की संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुष शामिल थे।
अक्षत कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व बछवाड़ा विश्व हिंदू परिषद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया। भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा अक्षत कलश शोभा यात्रा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित जट्टा बाबा ठाकुरबारी परिसर से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ कर झमटिया धाम, झमटिया गांव,बछवाड़ा बाजार, बैंक बाजार बछवाड़ा, अरवा, कादराबाद , रुदौली,भरौल, मरांची, बछवाड़ा गांव, राजापुर,फतेहा, रसीदपुर, मुरलीटोल होते हुए झमटिया ढाला के रास्ते जट्टा बाबा ठाकुरबारी नारेपुर पहुंचकर समाप्त किया गया।
अक्षत कलश शोभा यात्रा में शामिल लोगों के जयकारों से समूचा इलाका भक्तिमय वातावरण से गूंजायमान हो गया। अक्षत कलश शोभा यात्रा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में पहुंचकर साधु संतों व आम जनों को आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में होने वाले भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया। मौके पर बछवाड़ा सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय,सुमन चौधरी,अमरेश शिशिरसमेत सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
डीएनबी भारत डेस्क